देश -विदेश

सुंजवान अटैक: छठे जवान का भी शव बरामद

जम्मू। जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले में एक और जवान का शव बरामद किया गया है। मंगलवार को सेना ने कैंप एरिया से छठे जवान का शव बरामद किया। इसके साथ ही अब इस आतंकी हमले में कुल 6 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक नागरिक की भी मौत हुई है। उधर, सेना की कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। इस आतंकी हमले को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस बात की भी जांच की हो रही है कि आतंकियों की इस साजिश की जड़ें कहां तक फैली हैं। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले की एनआईए जांच की भी घोषणा की है। बता दें कि बीते शनिवार को आतंकियों ने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हमला किया था। सुंजवान कैंप के पिछले गेट पर बने बंकर के संतरी ने शनिवार तड़के 4:55 बजे संदिग्ध हरकत देखी थी। संतरी ने फायर किया तो सेना की वर्दी में 4 से 5 आतंकवादी भारी गोलीबारी करते और ग्रेनेड फेंकते हुए अंदर घुस आए। इसके बाद सेना ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे और एक आम नागरिक की जान चली गई थी। अब इसी हमले में सेना ने मंगलवार को एक और जवान का शव बरामद किया। उधर, सुंजवान के बाद आतंकियों ने श्रीनगर के करण नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया है। यहां सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है। सोमवार सुबह शुरू हुआ मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सीआरपीएफ कैंप के नजदीक स्थित इमारत में 4 आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। हालांकि सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिश को नाकाम करते हुए इमारत में जोरदार धमाका किया है।

Back to top button
close