छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राज्य में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन…पहला दिन मिला लोगों का अच्छा सहयोग…शहर की सड़कें रही सूनी…कल भी…

रायपुर। प्रदेश में घोषित दो दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के पहला दिन आज अच्छा प्रतिसाद मिला। शहर सहित गांवों की सड़कें सूनी रही। आज सड़कों पर गिनती के ही वाहन नजर आ रहे हैं।

राजधानी सहित आज पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया। पुलिस द्वारा प्रत्येक चौक-चौराहों पर बेरिकेटिंग कर वाहन चालकों की जांच-पड़ताल की जा रही है, इससे बेवजह बाहर निकलने वालों पर लगाम कस गया है।



यह स्थिति कल रविवार को भी रहेगा और सोमवार से लॉकडाउन में फिर से ढील दी जाएगी।

राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार उपाए किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के मंशानुरूप पूरे राज्य में अब इस माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।



इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि शनिवार और रविवार को ही अवकाश होने के कारण लोग सबसे ज्यादा बाहर निकलते हैं। इससे कोरोना संक्रमण को बढऩे का मौका मिल सकता है, यही वजह है कि शनिवार और रविवार को अब राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

इसका असर भी आज देखने को मिला। शुक्रवार की अपेक्षा आज शनिवार को शहर की सड़कें सूनी दिखी। प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस की सख्त पहरेदारी से केवल आवश्यक कार्य के लिए निकलने वाले एक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही ही सड़कों पर दिखी।



इसके अलावा आपातकाल में घर से निकलने वालों को छोड़कर आमजन आज अपने-अपने घरों में ही रहे। परिणाम स्वरूप शहर की सड़कें और चौक-चौराहें खाली नजर आए।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर अचानक से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।



वर्तमान में कोरोना एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक न फैल सके, कोरोना संक्रमण की चैन टूट सके। इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में आज शनिवार और कल रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है।

यह निर्णय इस माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को लागू होगा। माहांत के बाद सभी जिलों में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति व परिणाम का परीक्षण करने के पश्चात आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Back to top button
close