छत्तीसगढ़

धरना स्थल पर ही होगी महापंचायत, जिला प्रशासन ने दी अनुमति, 50 हजार शिक्षाकर्मी जुटेंगे राजधानी में

रायपुर। शिक्षाकर्मियों और जिला प्रशासन की गुरुवार को महापंचायत को लेकर बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई है। प्रशासन ने शिक्षाकर्मियों को महापंचायत के लिए बुढ़ापारा स्थल के उपयोग की इजाजत दे दी है। बैठक में कलेक्टर ओपी चौधरी के अलावा, एसपी अमरेश मिश्रा के अलावा शिक्षक पंचायत के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने शिक्षाकर्मियों से कहा है कि वे यातायात व कानून व्यवस्था में सहयोग करें। शासन भी उन्हें पूरा सहयोग करेगा। इस संबंध में समस्त मोर्चा संचालक संजय शर्मा, विरेन्द्र दुबे, केदार जैन, चन्द्रदेव राय, विकास राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी साथी निश्चित होकर अपने संविलियन प्राप्ति यज्ञ, महापंचायत में सम्मलित होने के लिए रायपुर धरना स्थल बूढ़ातालाब में 11 मई को आए।

संविलियन सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षाकर्मियों ने महापंचायत बुलाई है। महापंचायत के लिए शिक्षाकर्मियों ने तीन दिन पहले ही धरनास्थल पर महापंचायत की अनुमति मांगी थी, लेकिन कलेक्टर ने उन्हें चर्चा के बाद कोई जबाव देने की बात कही थी। शुक्रवार को शिक्षाकर्मियों की तरफ से महापंचायत सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस संबंध में शिक्षाकर्मी संघ का कहना है कि महापंचायत में तकरीबन 50 हजार शिक्षाकर्मी जुटेंगे।

यहाँ भी देखे –  VIDEO: शिक्षाकर्मियों का नया कैंपेन “सेल्फी विथ फैमली”, जो देगा संविलियन वोट उसी को

Back to top button
close