
रायपुर। लॉकडाउन में छूट मिलने और शराब दुकान खुलते ही प्रदेश में अपराध बढऩे लगे हैं। लॉकडाउन, क्वारनटाईन उल्लंघन करने एवं जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 28 अपराध दर्ज किए हैं।
विश्वव्यापी बीमारी कोरोना वायरस के चलते बचाव के लिए देश भर में इन दिनों लाकडाउन लागू किया गया है।
साथ ही संक्रमण से बचने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों या उससे प्रभावित लोगों को क्वारंटाइन में भर्ती किया जा रहा है। जानकारी छिपाने के कारण महामारी का दायरा बढ़ते जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन, क्वारनटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 28 अपराध दर्ज किए हैं। गरियाबंद में 1, महासमुंद में 4, बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 1, राजनांदगांव में 1, बालोद में 1, मुंगेली में 9, रायगढ़ में 1, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 4, बलरामपुर में 2, बस्तर में 2 अपराध दर्ज किये गए हैं। पुलिस की ओर से आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।