छत्तीसगढ़सियासत

IT सेल से हटाए गए राजेन्द्र परिहार, टीएस सिंहदेव के मीडिया समन्वयक, बड़े नेताओं के बीच तनातनी की खबर!

रायपुर। चुनावी बिसात के साथ नेताओं के बीच अपनों को आगे लगाने की होड़ शुरु हो गई है। सोमवार को आईटी सेल की जिम्मेदारी जयवर्धन बिस्सा को सौंपी गई है। काफी समय से आईटी सेल देख रहे राजेन्द्र सिंह परिहार को अचानक हटा दिया गया है। इसके बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि यह बात नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का पंसद नहीं आएगी और हुआ भी ऐसा ही। राजेन्द्र को टीएस का करीबी माना जाता है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के बीच कुछ नहीं हुआ है, लेकिन अंदरुनी तौर पर दोनों के बीच खुलकर तनातनी सामने आ गई है। राजेन्द्र को हटाए जाने के बाद एक लेटर सामने आया है, जिसमें राजेन्द्र को टीएस सिंहदेव का मीडिया समवन्यक बनाया गया है।

राजेन्द्र सोशल मीडिया और जनसपंर्क का भी काम देखेंगे। इस पत्र में हालांकि तारीख 2 जुलाई 2018 की है, लेकिन आईटी सेल से हाटए जाने के तुरंत बाद यह लेटर सार्वजनिक हुआ है। इससे यह माना जा रहा है कि राजेन्द्र को हटाए जाने से टीएस सिंहदेव नाराज है, इसलिए उन्होंने अपने मीडिया की जिम्मेदारी राजेन्द्र को सौंप दी है। प्रभार बदले जाने के बाद पीसीसी चीफ दिल्ली रवाना हो गए है वे वहां छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात करेंगे। हो सकता है वहां दोनों के बीच आईटी सेल को लेकर भी चर्चा हो। सूत्रों के मुताबिक टीएस सिंहदेव भी जल्द ही दिल्ली जाने वाले हैं।

यह भी देखे – VIDEO: महंगाई का विरोध, महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471