Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: कोरोना को लेकर राहत भरी खबर…AIIMS में भर्ती दो मरीज हुए डिस्चार्ज…प्रदेश में अब केवल 21 मरीज एक्टिव…

रायपुर। कोरोना को लेकर प्रदेश में आज एक राहत भरी खबर आई है। राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडि़त दो और मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए।

दोनों को अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें से एक मरीज एम्स हॉस्पिटल का चिकित्सा है।



रेड जोन में शामिल रायपुर के लिए एम्स हॉस्पिटल रायपुर से आज सुखद जानकारी मिली। प्रदेश के दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आज पूर्णत: स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज लेकर अपने घर रवाना हुए।

एम्स हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की चिकित्सा के दौरान वहां के नर्सिंग अफसर संक्रमित हो गए थे, जिनके पूर्णत: स्वस्थ्य होने की जानकारी से लोगों में प्रसन्नता है।



वहीं सूरजपुर का कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर की ओर रवाना हो गया है। एम्स प्रबंधन के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या केवल 21 रह गई है।

Back to top button