छत्तीसगढ़स्लाइडर

राज्य में अल्पवर्षा का संकट टला…फिर भी 4 जिलों में अब भी औसत से कम बारिश…

रायपुर। राज्य में 1 जून से लेकर 11 सितंबर तक हुई बारिश में कई जिलों से अल्पवर्षा का संकट दूर हो गया है, वहीं राज्य में एक तरह से औसत बारिश हो गई है। राज्य के 2 जिलों में औसत से काफी अधिक तथा 4 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है। वहीं राज्य के 4 जिलों में अभी भी औसत से कम बारिश रिकार्ड की गई है।

मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 सितंबर तक हुई बारिश से राज्य में अल्पवर्षा का संकट टल गया है। अब तक जिन जिलों में कम बारिश की वजह से चिंता बनी हुई थी, उन जिलों में भी बारिश का आंकड़ा अब औसत के करीब पहुंच गया है।



राज्य के बस्तर तथा बीजापुर में अब तक सामान्य से बहुत अधिक बारिश हो चुकी है। बस्तर में जहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 1050.5 एमएम का है तो वहीं आज दिनांक तक यहां 1689.3 एमएम बारिश याने कि 61 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।

इसी तरह बीजापुर में सामान्य बारिश 1208.3 एमएम है जबकि यहां 2062.5 एमएम बारिश याने कि 71 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले में सामान्य से 31 प्रतिशत अधिक, कोण्डागांव में 37 प्रतिशत अधिक, नारायणपुर में 46 प्रतिशत तथा सुकमा में 56 प्रतिशत अधिक बारिश रिकार्ड की जा चुकी है।


WP-GROUP

वहीं बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, कोरिया, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर में सामान्य बारिश का ग्राफ पूरा हो चुका है।

राज्य के केवल जांजगीर-चांपा जिले में अब तक औसत से 20 प्रतिशत कम बारिश रिकार्ड की गई है। इसी तरह जशपुर में 35 प्रतिशत कम, कोरबा में 23 प्रतिशत तथा सरगुजा में औसत से सबसे कम 43 प्रतिशत बारिश रिकार्ड की गई है।

यह भी देखें : 

रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विवि में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ…सीएम भूपेश बघेल ने कहा…गांधीजी के आदर्शों पर चलकर युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका करें अदा…

Back to top button
close