ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: भैंस ने लगाया दिमाग तो लोगों के दिमाग का दही हो गया…अब बोलो, अक्ल बड़ी या भैंस?

भैंस चारा खाती है, दूध देती है, पर दिमाग लगाती देखी है क्या आपने? ऐसी ही भैंस आजकल काफी वायरल हो रही है. लोग ये देख हैरान हैं कि भैंस कैसे ऐसा काम कर सकती है.

वीडियो देखकर आपको हंसी भी आएगी. वजह ये है कि भैंस ने जिस तरह दिमाग लगाकर गले की चेन हटा दी, वो हैरान करता है. साथ ही फनी भी लगता है.



ये वीडियो सोशल मीडिया पर IPS ऑफसर पंकज जैन ने शेयर किया है. शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, वीडियो में दिखता है कि भैंस खड़ी है. खूंटी से बंधी है. फिर अचानक भैंस चेन को मुंह से पकड़ती है और खूंटी से बाहर निकाल देती है.

देखें पोस्ट-

Back to top button