Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरोना बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में अब इतने मरीज बचे…20873 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की स्थिति अभी भी नियंत्रण में है।

मंगलवार रात को एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 जरूर हो गई है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश कोरोना महामारी से अभी बचा हुआ है, क्योंकि इस महामारी से जहां देश के कई राज्यों में कई मौतें हो चुकी है, वहीं यहां एक मौत भी नहीं है, बल्कि अभी तक 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं।



स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 22188 संभावित लोगों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, जिनमें 20873 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 1256 लोगों की जांच जारी है।



यहीं नहीं आईआरएल रायपुर में अब तक 271 सैंपल की स्क्रीनिंग भी की गई है।

प्रदेश में वर्तमान में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जिनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में उपचार जारी है। वहीं प्रदेश में अभी भी 567 लोग क्वारेंटीन में रखे गये है, जबकि 19136 लोग होम क्वारेंटीन में है।

Back to top button
close