
भिलाई । भिलाई के फरीद नगर में मंगलवार रात कोरोना का एक और पॉजिटिव मिला है। दो दिन युवक पहले नागपुर से भिलाई आया था। रायपुर एम्स में रात एक बजे युवक को भर्ती किया गया।
मंगलवार को ही यहीं से एक युवती भी पॉजिटिव मिली है, जो महाराष्ट्र से आई थी। इधर भिलाई नगर निगम ने फरीद नगर को सील कर दिया है।
इस तरह छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 60 पहुंच गई है। इनमें दुर्ग जिले के 11 मरीज हो गए हैं।