छत्तीसगढ़: राजधानी में नहीं थम रहा पीलिया का प्रकोप…रोज मिल रहे हैं मरीज…अब तक अस्पताल में 78 भर्ती…

रायपुर। राजधानी रायपुर में पीलिया का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोज पीलिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
राजधानी के शासकीय और निजी अस्पतालों में 78 पीलिया के मरीज मर्ती हैं। इनमें 34 शासकीय एवं 44 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी प्रतिवेदन में बताया गया कि रायपुर में अब तक पीलिया परीक्षण हेतु 175 सत्रों का आयोजन किया गया है।
पीलिया हेतु 18767 घरों की संख्या का परीक्षण किया गया, जबकि पीलिया हेतु 2843 लोगों का रक्त परीक्षण किया किया गया है, वहीं 722 लोगों में धनात्मक बिलीरूबीन पाये गए हैं। इनमें 512 लोग वायरस हेपेटाइटिस मरीज पाये गये हैं।
शहर में अब तक पीलिया के कुल 78 मरीज है जो अस्पतालों में भर्ती है। इनमें 34 मरीज शासकीय अस्पतालों में तथा 44 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती है, जिनका उपचार जारी है।
वहीं पीलिया से मौतों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। अब तक केवल 2 मरीजों की ही मृत्यु हुई है।
पीलिया की रोकथाम हेतु जल शुध्दिकरण हेतु 68626 क्लोरीन टेबलेट वितरित की गई और13265 लोगों को ओ.आर.एस. वितरण किया गया।