
रायपुर। शराब दुकान खुलते ही मदिरा प्रेमी खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। इसका परिणाम भी अब दिखने लगा है।
पिछले लगभग डेढ़ माह से कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुई थी वहीं सिर्फ दो दिनों में ही कई घटनाएं सामने आ गई हैं।
कल राजधानी रायपुर के संतोषी नगर में शराब के नशे में धुत एक युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में दो युवक सवार थे।
दोनों का नाम अमित मिश्रा और तुषार बताया जा रहा है। दोनों टिकरापारा के निवासी हैं।