ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

Lockdown 3.0 : शराब की चाह ऐसी कि ओले गिरने की भी नहीं की परवाह… देखें VIDEO…

नैनीताल. केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन 3 में देश के सभी राज्‍यों को शराब की दुकानों (Liquor Stores) के साथ अन्‍य व्‍यवसायिक गतिविध शुरू करने की अनुमति दे दी है.

हैरानी की बात ये है कि अन्‍य व्‍यवसायिक प्रतिष्ठिानों की अपेक्षा शराब को लेकर लोगों में एक अलग जोश दिखाई दे रहा है और देशभर में लंबी-लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं.



इसके अलावा कहीं लोग शराब की चाहत में सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो कहीं सोशल डिस्‍टेंसिंग के पालन के लिए बीयर की बोतलें रखकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उत्‍तराखंउ के नैनीताल (Nainital) के माल रोड का नजारा एकदम अलग है. सच कहा जाए तो यह वाकई हैरान करने वाला है.

ओले और बारिश के बीच करते रहे इंतजार
नैनीताल (Nainital) के माल रोड पर आज तेज आंधी, तूफान और ओले गिरने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब की लंबी लाइन लगकर शराब खरीदते हुए दिखे.



जबकि कई लोग तो बिना छाता ही लाइन में लगकर इस उम्‍मीद में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि वे शराब खरीदकर जाएंगे. हालांकि शराब की दुकानों पर भारी संख्या देखते हुए राज्य सरकारों ने अपने राजस्व में हुए घाटे की भरपाई के लिए शराब के ऊपर 50 से 70 प्रतिशत तक ‘स्पेशल कोरोना सेस’ तक लगा दिया है.

इसके बावजूद लॉकडाउन 3 के पहले दिन सोमवार को जैसी लाइनें देखी गईं, कुछ वैसा ही नजारा मंगलवार को भी दिखा. जबकि उत्तराखंड के नैनीताल के माल रोड का नजारा तो और भी हैरान कर देने वाला है.

Back to top button
close