Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: लगातार बदल रहा है मौसम… आज भी बारिश की संभावना…

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने बिलासपुर और अंबिकापुर में बारिश की संभावना जताई है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर समेत संभाग के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है।

जिस तरह सोमवार को दोपहर तक तेज धूप के बाद आसमान में बादल छाए और झमाझम बारिश हुई, उसी तरह के हालात मंगलवार को भी रहने के आसार हैं।



मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों पश्चिमी भारत से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश से लेकर उत्तरी छत्तीसगढ़ तक का मौसम बदल गया है। सोमवार की दोपहर इसी का असर शहर समेत संभाग में देखने को मिला।

सुबह दिन की शुरुआत सामान्य तरीके से ही हुई और गर्म हवाएं चलने लगी थी। समय के साथ तापमान में बढ़ोतरी हुई। फिर आसमान में बादल नजर आने लगे। फिर 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई।



मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम के चलते मंगलवार को दिन में भी तेज हवा के बीच संभाग के विभिन्न इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।

अंबिकापुर में फिर सुबह गरज चमक, बरसे बादल
इधर अंबिकापुर में भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिला।



यहां सुबह से गरज चमक के साथ बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अभी आने वाले समय में बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम से राहत मिलने के बाद अचानक सोमवार से फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया और तड़के तेज हवा गरज चमक के बीच जमकर बारिश हुई थी।



कुछ इसी तरह का मौसम का मिजाज मंगलवार की सुबह भी देखने को मिला, हालांकि इस दौरान बारिश तो कम हुई लेकिन गरज चमक काफी देर तक होती रही।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों के दौरान सरगुजा संभाग के कई इलाकों में गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है।



मौसम बिगड़ने से मंगलवार सुबह भी आसमान में घने बादल छाए हुए थे। ठंडी हवा चलने से तापमान भी नीचे गिर गया है।

Back to top button
close