छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

इकबाल अहमद ने कहा…बयान देकर मंतूराम खुद फंस गए हैं…जोगी परिवार को झूठे आरोपों में फंसाने भूपेश सरकार की चाल…

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के वरिष्ठ एवं मीडिया प्रमुख इकबाल अहमद रिजवी ने पूर्व विधायक मंतूराम पवार के धारा 164 के अंतर्गत दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मंतूराम वर्तमान एवं पूर्व में दिए गए अपने विरोधाभासी बयानों में फंस गए हैं।

उन्होंने कहा है कि मंतूराम पवार ने अपने धारा 164 के बयान के पूर्व एक याचिका उच्च न्यायालय बिलासपुर में लगाई है जिसमें अन्तागढ़ प्रकरण को झूठा बताया गया है। इस याचिका में उच्च न्यायालय द्वारा मंतूराम को जमानत एवं अंतरिम राहत प्रदान की गई है।



मंतूराम पवार ने हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका के कथन को सही माना जाएगा या धारा 164 के अंतर्गत दिए गए बयान को। जाहिर है मंतूराम द्वारा हाईकोर्ट में दिए गए बयान को ही सही माना जाएगा और धारा 164 में फंसाए गए नेताओं पर लगाए गए आरोप स्वयंमेव झूठे माने जाएंगे। इस प्रकार द्विभाषी कथनों और झूठे आरोप लगाकर मंतूराम स्वयं फंस गए हैं।

रिजवी ने आगे कहा है कि इसके पहले भी सुश्री समीरा पैकरा, पूर्व संयुक्त कलेक्टर पतरस तिर्की और अब एक और आदिवासी मंतूराम पवार को फंसाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आदिवासी विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।


WP-GROUP

भूपेश सरकार द्वारा इन सभी घटनाक्रमों से अनुचित लाभ दंतेवाड़ा चुनाव में लेने का प्रयास किया जा रहा है परन्तु दंतेवाड़ा की जनता जागरूक है तथा अजीत जोगी के जकांछ प्रत्याशी इंजीनियर सुजीत कर्मा को विजयी बनाने का संकल्प ले लिया है।

उन्होंने कहा कि जोगी परिवार को झूठे आरोपों में फंसाकर उन्हें चुनावी परिदृश्य से दूर रखने के हथकंडे भूपेश सरकार द्वारा अपनाए जा रहे हैं, जो स्तरहीन राजनीति का परिचायक है।

यह भी देखें : 

BREAKING- चंद्रयान 2 मिशन : लैंडर विक्रम का पता चला… इसरो प्रमुख बोले- अभी तक संपर्क नहीं… लेकिन कोशिश जारी

Back to top button
close