देश -विदेश
देखें वीडियो, बर्फबारी के बीच पुलिस पर पथराव, जारी है आंदोलन

हिमाचल प्रदेश के जैंजहली में जारी बवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से यहां विरोध-प्रदर्शन जारी है। मामला एसडीएम ऑफिस को लेकर जारी नोटिफिकेशन रद्द होने से जुड़ा है। जिसके बाद से ही विरोध हो रहा है। सोमवार को भी बारिश और बर्फबारी के बीच लोगों ने अपना आंदोलन जारी रखा और पुलिस पर पथराव किया। आंदोलन कारियों ने कई गाडिय़ों को भी आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों को शांत करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सोमवार को एसडीएम कार्यालय को शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके वे विरोध में है।