छत्तीसगढ़

छग विस : अबूड़माड़ की तरह हो गया विधायक कॉलोनी, जंगल जैसा हाल : लखमा

रायपुर। विधानसभा में आज व्हीआईपी रोड पुरैना स्थित विधायक कालोनी सड़क नहीं बनाने का मुद्दा छाया। भाजपा सदस्य देवजीभाई पटेल द्वारा उठाए इस मामले में कांगे्रस सदस्यों ने भी लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत घेरा। राजेश मूणत ने कहा कि सदन में घोषणा की एक माह के अंदर वहां सड़क का निर्माण प्रारंभ करा दूंगा। भाजपा सदस्य देवजीभाई पटेल ने प्रश्नकाल में आज पुरैना स्थित विधायक कालोनी के निर्माण का मामला उठाया। उन्होंने मंत्री से पूछा कि वहां भूमि 0.564 खसरा नंबर पर किसी का कब्जा है। मंत्री ने इसके जवाब में कहा नहीं। भाजपा सदस्य ने मंत्री के जवाब को गलत बताते हुए कहा कि वहां एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रख था, जिसे हाऊसिंग बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए छुड़ाया। उन्होंने यह भी कहा कि यहां जमीन की अदला-बदली भी हुई है। हाउसिंग बोर्ड ने उक्त जमीन के बदले दूसरी जमीन कब्जाधारी को दी है। उन्होंने मंत्री से मांग की कि क्या उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराएंगे। मंत्री ने कहा कि जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है जिसमें जमीन को अपने आधिपत्य में लेने कहा गया है। भाजपा सदस्य ने यह भी कहा कि वहां हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सभी प्लाटो को फ्री होल्ड कर दिया गया है लेकिन विधायकों की कालोनी को नहीं किया गया है। विधायक कालोनी में जाने के लिए रोड रास्ता तक नहीं है। इस मामले में कांग्रेस सदस्य कवासी लखमा, सत्यनारायण शर्मा, अमरजीत भगत ने भी लोक निर्माण मंत्री को घेरा। कवासी लखमा ने कहा कि विधायक कॉलोनी अबूझमाड़ की तरह पड़ा हुआ है, वहां जंगल जैसी स्थिति है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वहां जाने के लिए रास्ता नहीं है और वह चारो ओर से घिरी हुई है इसलिए शासन की प्रक्रिया के तहत भूमि अदला-बदली की गई है ताकि जाने के लिए रास्ता मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे पहले जिस व्यक्ति की जमीन थी उसने जमीन को शासन को दान करने के लिए सहमति दी थी, लेकिन बाद में वह मुकर गया। लेकिन बावजूद रोड बनाने के लिए सुनिश्चित कर लिया गया है। उन्होंने सदन में घोषणा की कि एक माह के अंदर वहां रोड बनाने का काम प्रारंभ हो जाएगा।

Back to top button