क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन के बीच शराब की तस्करी…गिरफ्तार हुआ आरोपी तो होने लगी चर्चाएं…एक बड़े नेता के समर्थक होने की बातें भी…

भिलाई। लॉकडाउन के चलते इन दिनों पूरे देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश में इसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की शराब दुकानें भी बंद हैं। लेकिन आए दिन अवैध शराब तस्करी की खबरें सामने आ रही हैं।



इसी कड़ी में बुधवार रात को भिलाई के स्मृतिनगर थाना स्टाफ ने जांच के दौरान शराब तस्करी के आरोप में विवेक प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक आरोपी की कार क्रमांक सीजी 07 सीए 3001 से करीब एक पेटी यानी 9 बल्क लीटर शराब जब्त किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की है।



वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी के गिरफ्तार होते ही थाना के फोन घनघनाने लगे। बड़ी संख्या में थाने में रसूखदार भी पहुंचने लगे।

लेकिन थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने किसी की नहीं सुनी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।



अब आरोपी को लेकर चर्चाएं तो यहां तो हो रही है कि आरोपी किसी बड़े नेता का करीबी है। वहीं सोशल मीडिया पर भी आरोपी को बड़े नेता का समर्थक बताया जा रहा है।

अब तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर मामला क्या है, लेकिन लॉकडाउन के बीच शराब तस्करी का ये गोरखधंधा सबके सामने आ गया है।

Back to top button
close