Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा : पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 47.18 प्रतिशत मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान 3 बजे खत्म हो गया है। बाकी 8 सीटों पर मतदान जारी है जो शाम पांच बजे तक चलेगा। पहले चरण की 10 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जबकि आठ सीटों पर एक घंटे बाद आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। प्रथम चरण के अंतर्गत 18 विधानसभा में दोपहर तीन बजे तक मतदान का औसत प्रतिशत 65%।

नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे खत्म हो गया। आपको बता दें कि आज पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 90 में से 18 सीटों पर मतदान हो रहा है।

नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर हैं 31 लाख वोटर। बस्तर जिले की 12 और राजनांदगांव की 6 सीटें शामिल हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

राज्य की जिन 18 सीटों के लिये आज मतदान हुआ उसमें से 12 बस्तर क्षेत्र की और छह सीटें राजनांदगांव जिले की हैं। इन 18 विधानसभा सीट के लिए कुल 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला यहां के 31,80,014 मतदाता कर रहे हैं।

यह भी देखें : मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ 190 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा EVM में दर्ज… 

Back to top button
close