VIDEO रायपुर : बंजारी मंदिर के पीछे ऑयल पेंट फैक्ट्री में लगी भयंकर आग…

रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पीछे स्थित एक पेंट फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक आग लगने से आसपास के इलाकों में हडक़ंप मच है।
आग की विभीषिका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के लिए यहां दमकल की चार गाडिय़ां मौजूद हैं, इसके अलावा भिलाई और उरला से भी आग बुझाने के लिए मदद मांगी गई है।
आगजनी की यह घटना आज दोपहर की है। बंजारी माता मंदिर के पीछे संचालित होने वाली इस ऑयल पेंट फैक्ट्री में एक ट्रक से भारी मात्रा में केमिकल आया था।
सूत्रों की माने तो फैक्ट्री में उपस्थित कर्मचारी इस ट्रक से केमिकल खाली कर रहे थे कि इसी बीच इसमें लीक हो गया। भीषण गर्मी और केमिकल के लीकेज होने के बाद अचानक इसमें आग लग गई।
फैक्ट्री में उपस्थित लोग कुछ समझ पाते और आग बुझाने का प्रयास करते, इसके पहले ही आग तेजी से फैलती चली गई और पूरा फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गया।
आग के लगातार फैलाव को देखते हुए यहां दमकल की चार गाडिय़ां पहुंची हैं। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई है।
इसी बीच भिलाई और उरला औद्योगिक क्षेत्र से भी आग बुझाने के लिए मदद बुलाई गई है। समाचार लिखे जाने तक यहां आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
वहीं यह भी जानकारी आ रही थी कि फैक्ट्री के अंदर शायद कुछ मजदूर भी फंसे हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी। दूसरी ओर इस फैक्ट्री के आसपास रिहायशी इलाका होने के कारण खतरा काफी बढ़ गया है।