
बिलासपुर। शहर में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी ही प्रेमिका को उसके घर में घुसकर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद भी अपने ऊपर चाकू से हमला कर पॉइजन पी लिया। गंभीर हालत में उसे अस्तपाल में भर्ती किया गया है।
बताया गया कि युवक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था। युवती की दूसरे जगह शादी तय हो गई थी जिससे वह नाराज था।मिली जानकारी के मुताबिक घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र के नंदन नगर की बताई जा रही है। यहां की निवासी रश्मि गुप्ता की पहचान कॉलेज में पढऩे के दौरान एक युवक से हुई थी।
कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद रश्मि की शादी तय हो गई। इसकी जानकारी कॉलेज के दोस्त भूचाल कुमार को हुई तो वह बेचैन हो गया। बीती रात युवक युवती के घर पहुंच गया और चाकू से युवती पर हमला कर दिया।
घटना स्थल पर ही युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक भूचाल उससे एकतरफा प्यार करता था और शादी के लिए दबाव बना रहा था। लेकिन युवती ने उससे शादी से इंकार कर दिया था।
युवती की दूसरे जगह शादी तय हो गई थी। इसी बात से नाराज भूचाल ने उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद भूचाल ने भी खुदपर चाकू से जानलेवा हमला किया और जहर का सेवन कर लिया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बहरहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी देखें :
भूपेश कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा…लिए जा सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले…