Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: 10 हजार मुर्गियां व 32 कबूतरों को आज दफनाया जाएगा… संक्रमित पोल्ट्री फॉर्म को पूरी तरह से प्रशासन ने सील किया…

बालोद। जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद गिधाली के जीएस पोल्ट्री फॉर्म में लगभग 1200 मुर्गियों को दफनाया गया। शनिवार को गिधाली के ही दूसरे पोल्ट्री फार्म के 10 हजार मुर्गियों को दफनाया जाएगा। संक्रमित पोल्ट्री फॉर्म को पूरी तरह से प्रशासन ने सील कर दिया है और पोल्ट्री फार्म के अंदर आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।



इसके अलावा संचालक और वहां कार्य करने वाले 2 कर्मचारियों सहित 15 लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रदेश से आई टीम का दौरा लगातार जारी रहा।

इधर एक से लेकर 10 किलोमीटर की परिधि में जिला प्रशासन की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिले के बार्डर से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी गाड़ियों में पोल्ट्री फॉर्म से संबंधित किसी तरह की सामग्री या मुर्गियों का परिवहन ना हो सकें।

Back to top button