छग विस : डीबी पावर रेल लाईन के लिए 202 किसानों की जमीनें अधिग्रहित

रायपुर। राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के प्रश्रों के लिखित उत्तर में बताया कि रायगढ़ जिले के खरसिया अनुविभाग अंतर्गत डी.बी. पावर रेल लाईन के लिए कुल 202 किसानों की 44.950 रकबा हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई। मंत्री श्री पाण्डेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य आदर्श पुर्नवास नीति 2007 एवं प्रचलित गाईड लाईन की दर से परिणित मुआवजा में अधिकतम राशि का निर्धारण एवं प्रतिकर की राशि का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिग्रहित भूमि के एवज में किसानों को भारत सरकार के राजपत्र के प्रावधानों के आधार पर मुआवजा एवं प्रतिकर राशि का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि छग भू-राजस्व संहिता की धारा 170 (1)(2) के तहत अनुतोष प्राप्त करने की समझाईश किया जाकर भू-अर्जन की कार्यवाही की गई है। हल्का पटवारी से पृथक से प्रतिवेदन मंगाया जा रहा है। प्रतिवेदन प्रापत होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।