छत्तीसगढ़

कैबिनेट की बैठक 11 को, बजट सत्र पर हो सकती है चर्चा

रायपुर। राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 11 जनवरी को मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह की अध्यक्षता में होने जा रही है। बैठक में बजट सत्र और लोक सुराज अभियान को लेकर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में चतुर्थ अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी।
विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहा है जो 28 फरवरी तक चलेगा। बजट सत्र में राज्य सरकार द्वारा अंतिम व चतुर्थ अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस बजट को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी जा जा सकती है। साथ ही सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है। बैठक में बजट सत्र के अलावा लोक सुराज अभियान को लेकर भी चर्चा हो सकती है। लोक सुराज अभियान तीन चरणों में होगा। इस बैठक में लोक सुराज अभियान को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।

Back to top button
close