छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : चुपके-चुपके ही निकल गए 2 मजदूर…जब हाजिरी हुई तब खुला राज…फोन लगाने पर हुई बात तो…

जशपुर। झारखंड की सीमा से लगे जशपुर जिले के लोदाम में ठहराए गए 80 प्रवासी मजदूरों में से 2 प्रवासी आज सुबह सुबह चुपके से भाग निकले है। इसका खुलासा तब हुआ जब प्रवासी मजदूरों की आज सुबह दैनिक हाजरी ली गयी।

हाजरी में जब दो मजदुर गायब मिले तो उनकी खोज बीन शुरू हो गयी। लोदाम ग्राम पंचायत के सचिव लक्ष्मण सिंह ने बताया कि खोजबीन के बाद पता चला कि झारखण्ड की ओर जाने वाले एक ट्रक में बैठकर दोनो कब रवाना हुए किसी को पता भी नही चला।



उन्होंने जब उन मजदूरों को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वे वापस रायगढ़ जा रहे हैं लेकिन जब सरपंच ने उनसे फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे गुमला पहुंच चुके है।

पंचायत सचिव ने कि दोनो झारखण्ड के चतरा जिले के रहने वाले हैं उन्हें वापस आने की समझाइश दी गयी है साथ ही साथ अधिकारियों को जानकारी भी दे दी गयी हैं। (एजेंसी)

Back to top button
close