
रायपुर। ट्रांसपोर्ट विभाग की कल हुई बैठक में मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने साफ शब्दों में कह दिया कि राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में चल रहे डीजल ऑटो बंद कर उनकी जगह ई-रिक्शे चलाए जाएं।
मुख्य सचिव ने अफसरों से साफतौर पर कहा कि शहर में डीजल ऑटो की वजह से ही हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसलिए ये कदम उठाए जाने चाहिए।
इसके साथ ही मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने मंत्रालय में छह विभागों के आला अफसरों के सामने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट 2016 का खाका भी रखा।
इसके साथ ही प्रदेश में हर तरह की पालीथिन बैन है। उसके बावजूद झिल्लियां बिक रही हैं। मुख्य सचिव ने पर्यावरण व प्रदूषण विभाग के अफसरों से पूछा कि केवल खाने-पीने की वस्तुओं को पैक करने के लिए ही पालीथिन का उपयोग किया जा सकता है।
बाकी किसी चीज में नहीं। फिर भी पालीथिन खुले बाजार में बिक रही है। इस पर सख्ती से बैन लगाएं। कलेक्टरों को छापे मारने के लिए कहा।
यह भी देखें :