छत्तीसगढ़स्लाइडर

सरपंच आत्महत्या मामला: भाजपा ने की जांच दल गठित…टीम को कहा गया…एक सप्ताह में दें रिपोर्ट…

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले दुर्ग के अमेरी ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा आत्महत्या करने की घटना की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।



जांच दल में विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना और ऊषा टावरी को शामिल किया गया है।
WP-GROUP

यह जांच दल मृतक सरपंच के गृहग्राम अमेरी का प्रवास कर आत्महत्या मामले के तथ्यों की पड़ताल करेगा। इस सिलसिले में जांच दल मृतक सरपंच के परिजनों व ग्रामवासियों से मिलकर सभी पहलुओं को खंगालकर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।

यह भी देखें : 

रायपुर: AIIMS प्रबंधन ने ली राहत की सांस…कोरोना संक्रमित नर्सिंग ऑफिसर के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव…भेजे गए थे 52 सैम्पल…

Back to top button
close