Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: लॉकडाउन के बीच सबसे बड़ी घटना…दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे परिवार को ट्रक ने कूचला…मौके पर ही तीन लोगों की मौत…

कोरबा। लॉकडाउन के बीच प्रदेश में सड़क हादसे की सबसे बड़ी घटना सामने आई है। भीषण हादसे में दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। बाइक सवार तीनों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कूचल दिया है।

घटना रविवार शाम की है। एक ही बाइक में सवार तीन लोग तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटना स्थल से कुछ दूरी पर ट्रक को छोड़कर चालक फ रार हो गया है।



मृतक किरपाल राम अपने बेटे छतराम औरे भतीजे उदय राम के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर दशगात्र के कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी ग्राम चोटिया के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया, वहीं ट्रक चालक ने करीब 500 मीटर दूर जाकर ट्रक रोकी व ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया।
WP-GROUP

मृतक मड़ई गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शवों को कटघोरा लेकर पंहुची है तथा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…पूरे प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय…सरकार बताएं सीमाएं बंद तो कहां से पहुंच रही…जिम्मेदार लोगों का मिल रहा समर्थन…

Back to top button
close