
रायपुर। राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों को लेकर बसें वहां से कल शाम को रवाना हुई। बस परसो छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगी। अलग-अलग बसों से छत्तीसगढ़ के 2247 विद्यार्थियों को लाया जा रहा है।
फिजिकल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर एक बस में सिर्फ 25 बच्चों को ही बैठाया गया है। बच्चों को मार्ग में किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसका पूरी तरह से ख्याल रखा गया है।
कोटा से आने वाले रायपुर जिले के बच्चों में प्रयास संस्था सड्ढू, प्रयास संस्था गुढिय़ारी, एनएच गोयल स्कूल नरदहा और ज्ञानगंगा स्कूल नरदहा में 14 दिन क्वांरटाईन किया जाए गा।