Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़: आरंग के पारागांव में हाथियों का उत्पाद…फसल चौपट करने के बाद दो लोगों को किया घायल…गंभीर हालत में दोनों को लाया गया अम्बेडकर अस्पताल…

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे आरंग के आस-पास हाथियों का उत्पाद कम नहीं हो रहा है। रविवार को फिर दो हाथियों ने वहां जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने आरंग के पारागांव में एक महिला सहित दो लोगों पर हमला कर घायल भी कर दिया है। गांव में हाथी घुसने से वहां सनसनी फैल गई है।

रायपुर से लगे आरंग के पारागांव में रविवार को 2 हाथी घुस आए थे। गांव में हाथी घुसने की जानकारी जैसी ही लोगों को हुई वहां सनसनी फैल गई। कुछ देर बाद पता चला कि दोनों हाथियों ने गांव की एक महिला समेत 2 लोगों को घायल कर दिया है। दोनों घायलों को गंभीर हालत में रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल लाया गया है। जहां उपचार जारी है। बड़ी मशक्कत के बाद फारेस्ट और पुलिस की टीम ने दोनों हाथियों को गांव से बाहर निकाला।

Back to top button
close