देश -विदेश
जलीकट्टू में बैल को ब्रेन हैमरेज, देखें पूरा वीडियो

पुडुकोट्टई। तमिलनाडु में जलीकट्टू के दौरान हादसे में एक बैल की जान चली गई। कोम्बन नाम का यह बैल जलीकट्टू के दौरान गेट के पास लगे खंबे से टकरा गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर (अंदरुनी) चोंटे आई थी। हदास के बाद मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने कोम्बन को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि कोम्बन को ब्रेन हैमरेज हुआ था।