Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा…सबकी निगाह टिकी बैठक पर…क्या नया आदेश करेंगे जारी करेंगे या कुछ और छूट का करेंगे ऐलान…

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सोमवार को एक बार फिर से देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फे्रंस के माध्यम से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री बैठक में क्या नया आदेश जारी करेंगे अथवा कुछ और छूट का ऐलान करेंगे, इस पर सबकी निगाह टिकी हुई हैं।
लॉकडाउन को लेकर संशय और अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं कल जानकारों की माने तो इस चर्चा में पीएम श्री मोदी कुछ नए आदेश जारी कर सकते हैं, तो वहीं ऐसे राज्य जहां स्थिति नियंत्रण में हैं वहां कुछ और छूट देने की चर्चा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल एक बार फिर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फे्रंस से चर्चा करेंगे। इस चर्चा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री श्री बघेल बैठक में राज्य की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए राज्य में लॉकडाउन में कुछ और रियायत देने का प्रस्ताव दे सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि पीएम श्री मोदी कल की बैठक में सभी राज्यों की स्थिति की जानकारी लेंगे और वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा करेंगे। चूंकि देश में जारी लॉकडाउन की अवधि 3 मई को समाप्त हो रही है। इसके पूर्व रणनीति बनाने और परिस्थितियों के आंकलन-विश्लेषण के लिए केन्द्र सरकार के लिए यह जानना जरूरी है कि किस राज्य में क्या स्थिति है। हालांकि राज्य में स्थापित सेंट्रल कमांड की डेली रिपोर्ट केन्द्र तक जाती है, फिर भी राज्य के मुखिया इस संबंध में ज्यादा सोच रहे हैं, राज्य का नब्ज टटोलने के लिए यह बैठक जरूरी है। वर्तमान में देश के तीन राज्य गोवा, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश कोरोना संक्रमित राज्य बन चुके हैं, इस दौड़ में छत्तीसगढ़ सबसे आगे चल रहा है, जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य भी कोरोना मुक्त हो सकता है।

Back to top button
close