देश -विदेश

घरों से गायब होने लगी पालतू बिल्लियां, तब समझ में आया पूरा माजरा, आप भी रहें सतर्क

तमिलनाडु। तमिलनाडु के तमिलनाडु के तिरुमुल्लैवयल में पुलिस की खुफियां एजेंसी ने एक ऐसे खानाबदोश जनजाति को पकड़ा है। जो घरों से पालतू बिल्लियां को पकड़कर उनसे मीट बेचने का काम करती थी। टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पीपल फॉर एनिमल्स के को-फाउंडर शिरानी पेरैरा ने कहा है कि पिछले कई सालों से खानाबदोश जनजाति बिल्लियों को पकड़कर उनके मीट को बेचती रही है। पुलिस को अनाज रखने के बड़े थैले में ये बिल्लियां खराब हालत में मिलीं. जबकि तीन बिल्लियां मृत मिलीं। पकडऩे वाले लोगों को पुलिस ने चेतावनी दी है। जांच के लिए पुलिस की खुफिया टीम को लगाया गया था.। एक हफ्ते तक जांच के बाद इनका पता चला. आसपास के कई शहरों के लोगों ने शिकायत की थी कि उनकी बिल्लियां गायब हो गई हैं। पुलिस ने इन जनजाति से बिल्ली के मीट का खरीददार बनकर संपर्क किया. लेकिन ये लोग आसानी से मीट देने को तैयार नहीं हुए क्योंकि अजनबियों से ये लोग बचते रहे हैं। फिलहाल पकड़ी गईं बिल्लियों को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।

Back to top button
close