Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : तेज हवाओं ने बिगाड़ी फिजा…कहीं होर्डिंग्स उड़े…तो कहीं पेड़ गिरे… चक्रवाती सिस्टम कर रहा इशारा…सोमवार को भी हो सकते हैं ऐसे ही हालात…

रायपुर। राजधानी में आज दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से भीषण गर्मी से बेहाल लोगों ने थोड़ी देर के लिए राहत की सांस ली। इस दौरान चली तेज हवाओं से शहर के पुराने होर्डिंग्स, पेड़-पौधे भी गिर गए। कल भी इसी तरह अचानक मौसम बिगडऩे की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रीय चक्रवात बना हुआ है। यह चक्रवाती सिस्टम 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसके अलावा चक्रीय चक्रवात के मध्य से एक द्रोणिका बनी हुई है जो कि मेघायल तक जा रही है। इसके अलावा एक और द्रोणिका तमिलनाडू से होकर पूर्वी मध्यप्रदेश तक बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवाती सिस्टम के चलते ही आज राजधानी रायपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बौछारें पड़ी हैं। प्रदेश के कुछ इलाकों में कल सोमवार को भी इसी तरह के हालात बन सकते हैं।

इधर आज दोपहर 2 बजे के आसपास अचानक शहर में मौसम का मिजाज बदलने लगा। तेज हवाओं और भयंकर गर्जना के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो देखते ही देखते तेज बारिश में तब्दील हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया और भीषण गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली।

शहर में चली तूफानी हवाओं के चलते पुराने पेड़-पौधों के साथ ही शहर के चौक-चौराहों में लगी होर्डिंग्स, बैनर आदि भी उखड़ गया। कल सोमवार को भी इसी तरह अचानक मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ जोरदार बौछारें पडऩे, तेज गर्जना के साथ वज्रपात होने या ओले पडऩे की संभावना जताई गई ह

Back to top button