सड़क पर गाड़ी चलाते समय यदि आप भी मोबाइल फोन पर करते हैं बात तो हो जाइए सावधान…!, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। यदि सड़क पर गाड़ी ड्राइव करते समय आप भी मोबाइल फोन से बात करते हैं तो हो जाइए सावधान…! आपको यह महंगा पड़ेगा, जी हां गाड़ी ड्राइव करते समय मोबाइल फोन पर बातें करना ट्रैफिक नियमों की अवहेलना माना जाता है। देश में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, इसके साथ ही सड़क पर गाड़ी ड्राइव करते समय मोबाइल फोन पर बात करने को हादसे का मुख्य कारण भी माना गया है। लेकिन लोग फिर भी इसकी परवाह नहीं करते। इसके परिणामस्वरुप कानून प्रवर्तन एजेंसियों कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए नए विकल्पों की तलाश कर रही है।
नए विकल्पों के तहत अगर कोई व्यक्ति गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल करता है तो ट्रैफिक पुलिस कम से कम 24 घंटे के लिए उनका मोबाइल जब्त कर लेगी।
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी परिवहन विभाग को यह निर्देश दे दिया है जिसके बाद यहां गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना लोगों को महंगा पड़ सकता है। ऐसा करने पर अब पुलिस कम से कम 24 घंटे के लिए उनका मोबाइल जब्त कर लेगी। गौरतलब है कि पिछले महीने हाईकोर्ट ने गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत रद्द करने का निर्देश दिया था।
यह भी देखे – नर्स ने 20 मरीजों को जहर देकर मार डाला, ड्रिप में इंजेक्ट करती थी एंटीसेप्टिक सल्यूशन