Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: CM के विधानसभा क्षेत्र के एक सरंपच ने फांसी लगाकर की खुदकुशी…मरने से पहले लिखा सुसाइट नोट और दोस्तों को WhatsApp पर किया मैसेज…पूर्व सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर लगाए कई गंभीर आरोप…

पाटन। दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमेरी के नवनिर्वाचित सरपंच आशीष चन्द्राकर ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का सही कारण तो अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन उन्होंने आत्महत्या से पहले एक सुसाइट नोट लिखा है। सुसाइट नोट में पूर्व सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील करते हुए पूर्व सरपंच के द्वारा कराए कार्यों की जांच कराने की मांग की है।

ज्ञात हो कि इसी ग्राम पंचायत के एक और पूर्व सरपंच संतोष वर्मा की कुछ दिनों पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इस घटना को वहां के निवासी भूला भी नहीं पाए थे कि बीती रात नवनिर्वाचित सरपंच आशीष चन्द्राकर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आशीष ने अपने घर के पंखा में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

मिली जानकारी के अनुसार आशीष चन्द्राकर ने खुदकुशी से पहले सुसाइट नोट लिखा और उसे अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर मेसेज किया है। सुसाइट नोट में पूर्व सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जाता है कि सुसाइट नोट में किसी का दस्तखत नहीं है।

ज्ञात हो कि इसके पहले दुर्ग ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम खम्हरिया के युवा सरपंच लोकनाथ साहू की हार्ड अटैक से मौत हो गई थी। अब अमेरी के सरपंच द्वारा खुदकुशी करने से दुर्ग जिले में दो सरपंच का पद रिक्त हो गया है।

Back to top button