नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस बयान ने देश के हर नागरिक का अपमान किया है। क्योंकि उनका बयान उन लोगों का अपमान करता है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी है। राहुल ने कहा कि इस बयान ने राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया है क्योंकि सेना का जवान इसे सलाम करता है। उन्होंने भागवत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश के शहीदों और सेना का अपमान करने की वजह से भागवत पर शर्म आती है। आपको बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि देश के लिये लडऩे की खातिर आरएसएस के पास तीन दिन के भीतर ‘सेनाÓ तैयार करने की क्षमता है, वहीं सेना को सैन्यकर्मियों को तैयार करने में छह-सात महीने लग जाएंगे।
राहुल गांधी ने कहा- भागवत ने किया शहीदों का अपमान, उन्हें शर्म आनी चाहिए
12 February, 2018 12:12 PM

विज्ञापन
- https://www.ssmv.ac.in/
Add Comment