बड़ी खबर, बाबरी विवाद: श्रीश्री रविशंकर ने मिलने वाले मौलाना नदवी को पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया बर्खास्त » द खबरीलाल                  
देश -विदेश

बड़ी खबर, बाबरी विवाद: श्रीश्री रविशंकर ने मिलने वाले मौलाना नदवी को पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया बर्खास्त

बोर्ड मेंबर सलमान हुसैन नदवी ने कहा था कि आपसी सहमति से सुलझाया जा सकता है मामला

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख श्रीश्री रविशंकर से मिलने वाले मौलाना सलमान हुसैन नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बर्खास्त कर दिया गया है। बोर्ड ने नदवी के खिलाफ जांच के लिए एक समिति गठित की थी, जिसकी सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया। सलमान हुसैनी नदवी ने बेंगलुरु में श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात के बाद कहा था कि वे बाबरी मस्जिद -राम जन्मभूमि विवाद के आपसी सहमति के समाधान का समर्थन करते हैं। उन्होंने अयोध्या में विवादित स्थल से दूर हटकर मस्जिद बनाई जाए और इसके साथ ही सरकार यहां एक यूनिवर्सिटी खोलने के लिए जमीन मुहैया कराए। नदवी की इस मुलाकात के बाद से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से उनकी तल्खी बढ़ गई थी। रविशंकर के साथ नदवी के मुलाकात से भड़के बोर्ड अध्यक्ष राबे हसन नदवी, महासचिव वली रहमानी, एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य अरशद मदनी और मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी की एक कमेटी तैयार की गई थी। इस कमेटी ने नदवी के बयान को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें बोर्ड से बर्खास्त करने की सिफारिश की।