छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूरजपुर: कलेक्टर ने किया जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन समिति का गठन…

सूरजपुर: जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक वस्तु, मेडिकल, ऑक्सीजन का जिले में संचालित अस्पतालों में नियमित वितरण तथा परिवहन सुनिश्चित करने एवं राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर माँग के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों में वितरण एवं परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जिले में मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर जिले के चिकित्सालयों में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिला स्तरीय मेडिकल ऑक्सीजन समिति का गठन किया है

जिसमें एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर वहीदुरर्रहमान शाह को नोडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अतुल असैया, औषधि निरीक्षक जिला चिकित्सालय जे. पी. शर्मा, अवधेश कुशवाहा, प्रबंधक कार्यालय महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को सदस्य बनाया गया है ।

Back to top button
close