VIDEOछत्तीसगढ़मनोरंजन

VIDEO: कैटरीना के एक झलक के लिए उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू , करना पड़ा लाठी चार्ज

रायपुर। राजधानी में शनिवार कल्याण ज्वैलर्स का उद्घाटन करने पहुंचीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने कहा कि वह जब भी शादी करेंगीं, देशी स्टाइल में करेंगी। दोपहर 4 बजे से पहले पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम के बाहर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। शाम 6 बजे तक लगभग 10 हजार लोग इकठ्ठा हो चुके थे। मौका था पंडरी में कल्याण ज्वेलर्स के 125वें शोरूम के बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ द्वारा उद्‌घाटन का।



कैटरीना के प्रसंसकों को जैसे ही पता चला कैटरीना शो रूम के पास पहुंच गई है। प्रशंसकों की भीड़ सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए कैटरीना के कार के नजदीक पहुंच गए। कैटरिना के सुरक्षा के लिए 150 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कैटरिना को भीड़ से बचाने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। भीड़ के छंटने के बाद पुलिस कैटरीना को कार से सुरक्षित बाहर निकालकर कड़ी सुरक्षा के बीच शो रूम के अंदर लेकर गई।

यह भी देखें : GST कॉउंसिल: टीवी-फ्रिज, सेनेटरी नैपकिन समेत कई चीज़े हुई सस्ती, देखें सूचि…

Back to top button
close