छत्तीसगढ़स्लाइडर

उप-सरपंच के बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर सरपंच पति से कहा…20 लाख दो नहीं तो जाएगी जान…

कोंडागांव। उप सरंपच के नाबालिग बेटे ने करंजी गांव की सरपंच के पति को अपने दोस्तों के साथ मिलकर पंचायत का सत्तामुख पाने व अपनी जान बचाने के एवज में 20 लाख रूपए की मांग की थी।

मामला ग्राम पंचायत कंरजी का है जहां महिला सरपंच के पति धनीराम को उपसरपंच का नाबालिग बेटा अपने कुछ परिचितों के साथ मिलकर डरा-धमाकार मोटी रकम वसूलने का प्लान बनाया था।



यह मामला पुलिस के पास आते ही इन युवकों का प्लान धरा का धरा रह गया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला इसी माह के 11 तारीख की रात का है।
जब सरपंच के घर तीन युवक एक मोटर सायकल में सवार होकर पहुंचे और धनीराम को जान बचाने के एवज में 20 लाख की मांग की।

हांलाकि यह मामला सरपंच पति ने अपने परिवार तक ही सीमित रखा था। लेकिन जब इन युवकों के द्वारा घर पर पर्चा फेंकने के साथ ही मोबाइल पर धमकी देने लगे तो धनीराम ने कोतवाली में इसकी सूचना 20 जून को देकर मामला दर्ज करवाया।


WP-GROUP

पुलिस शिकायत के बाद जांच में जुट गई और सप्ताह भर के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

यह भी देखें : 

जांच के बहाने डॉक्टर पिता और पुत्र बनाते थे महिलाओं के अश्लील वीडियो…फिर वायरल करने की धमकी देकर करते थे ये घिनौना काम … वीडियो वायरल होते ही फूट पड़ा लोगों का गुस्सा और…

Back to top button
close