Breaking Newsदेश -विदेश

चीन, जापान के बाद अब दक्षिण कोरिया में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड मामले, दुनियाभर में फिर तेजी से बढ़ रहे केस…

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आई, लेकिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या लगभग आठ महीने में सबसे अधिक हो गई। देश ने 57,527 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की पुष्टि की है ।

रिपोर्ट के अनुसार कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) का हवाला देते हुए बताया कि देश ने 57,527 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की पुष्टि की, जिनमें विदेशों से 110 शामिल हैं, जो कुल मिलाकर 29,116,800 हैं।

केडीसीए के अनुसार, 63 कोविड-19 मौतों की सूचना दी गई है, जिससे मरने वालों की संख्या 32,219 हो गई है। मृत्यु दर 0.11 प्रतिशत रही। गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या पिछले दिन के 557 से बढ़कर 636 हो गई।

अमेरिका में मचा आतंक

कोविड-19 का नया वेरिएंट XBB.1.5 अमेरिका में 40 फीसदी तक फैल चुका है। इसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि यह वेरिएंट BQ और XBB के वेरिएंट से संक्रमण फैलाने में कहीं ज्यादा खतरनाक है।

ओमिक्रॉन सबवैरिएंट्स XBB और XBB.1 की पहली बार भारत में पहचान की गई थी। इसी के साथ ही अब चीन से आने वाले सभी यात्रियों को अमेरिका (US) में प्रवेश करने से पहले एक कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा।

Back to top button
close