Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: लॉकडाउन में छूट दी गई व्यवसाय की सूची जारी…आज से हो गया लागू…देखें सूची…

रायपुर। राज्य शासन द्वारा लॉकडाउन में चिन्हित जिले हॉटस्पाट्स के भीतर कंटेन्मेंट को छोड़कर शेष क्षेत्रों में 20 अप्रैल से अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति बाबत् विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी के साथ ही प्रदेश में किस-किस व्यवसाय को छूट दी उसकी सूची जारी की गई है। यह आदेश आज से लागू हो गया।

राज्य शासन ने गृह मंत्रालय भारत शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए घोषित लॉकडाउन में चिन्हित जिले हॉटस्पाट्स के भीतर कंटेन्मेंट को छोड़कर शेष क्षेत्रों में 20 अप्रैल से अतिरिक्त गतिविधियों की अनुमति बाबत् विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए है।

इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पुन: अतिरिक्त अनुमति प्राप्त गतिविधियों में संशोधन एवं स्पष्टीकरण के संबंध में राज्य शासन के सभी विभागों के सचिवों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों और समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं। रायपुर जिले में छूट दी गई व्यवसाय की सूची इस प्रकार हैं।

Back to top button