यूएई में पीएम मोदी का स्वागत, नोटबंदी से कुछ लोगों की नींद उड़ी : मोदी

द्विपक्षीय दौरे के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुबई के ओपेरा हाउस में जबरदस्त स्वागत हुआ। ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जहां अपनी सरकार के आर्थिक नीतिगत फैसलों को सही बताया। साथ ही विदेशी जमीन से विपक्ष और पूर्व की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और खाड़ी देशों का गहरा नाता है। हमारा नाता सिर्फ कारोबारी का ही नहीं रहा है, बल्कि सहयोगी का भी रहा है। उन्होंने कहा कि कई दशकों के बाद भारत का खाड़ी देशों के साथ गहरा और व्यापक नाता बना है। यहां के शासकों ने भारत का सम्मान किया है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि यहां के आदर्शों का भी ध्यान रखा जाए। मोदी ने कहा कि हम निराशा, आशंका और दुविधा के दौर से भी गुजरे. पहले आम आदमी किसी काम को लेकर पूछता था कि क्या ये संभव होगा? आज पूछता है कि मोदी जी बताओ कब होगा? आज देश में कुछ भी संभव लगता है. मोदी ने कहा कि भारत विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। मोदी ने कहा कि यहां भारतीय समुदाय के 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। यहां के लोगों ने भारतीय समुदाय के लोगों को रहने का माहौल दिया है, जिसका मैं धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि अबू धाबी में सेतु के रूप में हिंदू मंदिर का निर्माण हो रहा है. यह मानवीय पार्टनरशिप का बेहतरीन उदाहरण है। अबू धाबी का यह मंदिर बेहद भव्य होगा।