Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
VIDEO छत्तीसगढ़: उपासने परिवार को आया पीएम मोदी का फोन…परिवार के कई सदस्यों से की बात…रजनी ताई ने दिया आशीर्वाद…रायपुर आने का न्योता भी…

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज छत्तीसगढ़ की उपासने परिवार में आचानक फोन आया। फोन पर प्रधानमंत्री की आवाज सुन पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। पीएम मोदी ने रजनी ताई से उसका हालचाल पूछा। रजनी ताई ने पीएम आशीर्वाद दिया और छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया।
ज्ञात हो कि रजनी ताई रायपुर की पहली महिला विधायक रही हैं। बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने रजनी ताई के पुत्र हैं। पीएम ने रजनी ताई से बात करने के बाद उपासने परिवार के कई सदस्यों से बात की। पीएम मोदी का फोन आने पर उपासने परिवार काफी गदगद हैं।





