क्राइमदेश -विदेश

लॉकडाउन में बरसाईं गोलियां…16 लोगों की मौत…इस शहर के लिए अब तक की सबसे दर्दनाक हिंसक झड़प…

कनाड़ा में रविवार को अब तक की सबसे दर्दनाक हिंसक झड़प हुई है। लॉकडाउन के बावजूद रविवार को एक बंदूकधारी ने पुलिस के कपड़े पहनकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, इसमें 16 लोगों की मौत हो गई।

कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में एक व्यक्ति ने तोडफ़ोड़ के साथ हिंसक वारदात को अंजाम दिया, जिससे रविवार को 16 लोगों की जान चली गई, जो देश के इतिहास में सबसे घातक हमला था।

अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी की इस घटना को जिस व्यक्ति ने अंजाम दिया उसकी पहचान 51 साल के गैब्रिएल वॉर्टमैन के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो चुकी है। करीब 12 घंटे चले इस गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अफसर के भी मारे जाने की खबर है।

Back to top button
close