देश -विदेश

आंतकी हमले में घायल महिला ने दिया बच्ची को जन्म, सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के सुंजवान इलाके में शनिवार को हुए आतंकी हमले में कई जवान शहीद हो गए, लेकिन इस बीच एक जिंदगी ने भी दुनिया में सांस ली। आतंकियों की गोलीबारी में घायल हुई परमजीत कौर ने शनिवार देर रात आर्मी हॉस्पिटल में एक बच्ची को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर नवजात की तस्वीरें शेयर की गई है। परमजीत कौर हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट मदन लाल चौधरी की रिश्तेदार हैं। हमले में घायल होने के बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी डिलीवरी हुई। इस आतंकी हमले में सूबेदार मदनलाल चौधरी और सूबेदार मोहम्मद अशरफ मीर शहीद हो गए थे। घायलों में सेना के मेजर, हवलदार अब्दुल हमीद, लांस नायक बहादुर सिंह और दिवंगत सूबेदार चौधरी की बेटी भी शामिल हैं। इस हमले में शामिल 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने वाली गोलियों सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

Back to top button
close