छत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग : बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक जवान शहीद

बीजापुर। जिले के पापेड़ थाना इलाके में रविवार की सुबह नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट में एक सहायक आरक्षक के शहीद होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवान रविवार की सुबह से ही एरिया डोमिनेशन के लिए पापेड़ थााना क्षेत्र के तिप्पापुरम कैंप से निकले हुए थे। इसी बीच जंगल में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था, जहां सहायक आरक्षक उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में अन्य जवानों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। फिर सभी हथियारबंद नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग निकले।