देश -विदेश

‘नीम के पेड़’ से ऐसा क्या निकला की लोग चौंक गए…

मोहाली (पंजाब)। पंजाब के मोहाली जिले के गांव तोगा में रहने वाले परिवार के आंगन में लगे नीम के पेड़ से अचानक पानी निकलने लगा और अभी तक निकल रहा है। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और अब देश भर में इसकी चर्चा हो रही है। आलम ये है कि पेड़ को देखने के लिए और इससे निकल रहा पानी लेने के लिए तांता लग गया है। दावा किया जा रहा है कि पेड़ से निकल रहा पानी जादुई है। इससे प्रयोग करने से कई बीमारियां ठीक हो रही हैं। यही वजह है कि दूर-दूर से लोग इसका पानी लेने के लिए आ रहे हैं। दूसरी ओर, तर्कशील सोसायटी के लोग और सेहत विभाग की टीम पेड़ की जांच के लिए पहुंच गई है। सोसायटी के चेयरमैन सतनाम सिंह ने इसे अंधविश्वास बताया।

Back to top button
close