वायरल

मिठाई में नशे की दवा मिलाकर ससुर ने किया बहू से घिनौना काम, फिर कर दिया…

सासाराम। बिहार में एक शख्स ने अपनी बहू के साथ रेप करके उसे जिंदा जला दिया। रोंगटे खड़ कर देने वाला यह मामला रोहतास जिले के करागाहर पुलिस स्टेशन इलाके का है।

विक्टिम को सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर है। एएसपी (सासाराम) राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी बिपिन चौधरी और उनकी पत्नी रिंकी देवी को जेल भेज दिया गया है।



उन्होंने बताया कि अस्पताल के एक मेडिकल बोर्ड ने पीडि़ता की जांच की जिसकी दो साल पहले शादी हुई थी। उसके कपड़े पटना के फरेंसिक साइंस लैब में भेज दिए गए हैं।

उसने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि उसके ससुर ने मिठाई में नशे की दवाई मिलाकर उसे दिया जब वह घर में अकेली थी। इसके बाद रेप किया। और पुलिस को बताने पर ससुर और पति प्रिंस कुमार ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।

उसने आगे आरोप लगाया कि आरोपियों ने पीडि़ता पर केरोसीन डालकर आग के हवाले कर दिया। जब उसने मदद के लिए आवाज लगाई तो पड़ोसी उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां से उसे सदर अस्पताल रिफर कर दिया है।

यह भी देखें : सो जाती थी पत्नी तो पति उतारू हो जाता था ऐसा घिनौना काम करने, पोल खुलते ही…

Back to top button
close